ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरआपदा प्रबंधन की दी जानकारी

आपदा प्रबंधन की दी जानकारी

प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में शनिवार को मुशहरी अंचल की ओर से जनप्रतिनिधियों व सरकारी कर्मचारियों के लिए आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत प्रमुख पप्पू कुमार, उपप्रमुख...

आपदा प्रबंधन की दी जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 08 Sep 2018 04:43 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में शनिवार को मुशहरी अंचल की ओर से जनप्रतिनिधियों व सरकारी कर्मचारियों के लिए आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत प्रमुख पप्पू कुमार, उपप्रमुख चंदेश्वर राय, बीडीओ रविरंजन और सीआई मो. रिजवान आलम ने दीप प्रज्वलित कर की। पूर्व में पटना में आपदा प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त अब्दुलनगर उर्फ माधोपुर पंचायत के मुखिया मो. शहाबुद्दीन ने मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों को बाढ़, भूकंप, चक्रवात, ठनका गिरने, सुखाड़, तेज आंधी बारिश आदि प्राकृतिक आपदाओं के पूर्व तैयारी, आपदा के दौरान व पश्चात करने वाले कार्यों व सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर मनरेगा पीओ इंद्रमोहन कुमार, जिला पार्षद कुमोद पासवान, मुखिया अली इरफान उर्फ अफरोज, प्रमोद रजक, रंजन कुमार सिंह, राजहंस राय, ब्रजमोहन तिवारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें