बंदरा के पियर थाना परिसर में रविवार को चाइल्डलाइन सब सेंटर मीरापुर की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) के साथ एक कार्यक्रम की गई। इसमें ग्रामीण पुलिस से कहा गया कि आपके क्षेत्र में कोई बाल विवाह, बाल मजदूरी व बाल शोषण की जानकारी हो तो आप इसकी सूचना चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर दें। इसकी सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाती है। साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। मौके पर पियर थानाध्यक्ष शिवनाथ सिंह, धर्मेंद्र कुमार, चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर आभा कुमारी, सौरभ कुमार, संजीत कुमार व रूपेश कुमार भी थे।
अगली स्टोरी