ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमहंगाई की मार, पेट्रोल सौ के पार

महंगाई की मार, पेट्रोल सौ के पार

जिले में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये के पार हो गई है। एक दिन में पेट्रोल की कीमत में 27 पैसे की उछाल आई है। जिले में पेट्रोल की कीमत 99.86 से बढ़कर...

महंगाई की मार, पेट्रोल सौ के पार
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 22 Jun 2021 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता

जिले में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये के पार हो गई है। एक दिन में पेट्रोल की कीमत में 27 पैसे की उछाल आई है। जिले में पेट्रोल की कीमत 99.86 से बढ़कर मंगलवार को 100.13 रुपये प्रति लीटर हो गई। डीजल की कीमत 93.83 रुपये से बढ़कर 94.09 रुपये हो गई। वहीं, प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 103.99 रुपये से बढ़कर 104.09 रुपये प्रति लीटर हो गई।

पेट्रोल की कीमत सौ पार करने से आमलोगों की परेशानी बढ़ गई है। अब सौ रुपये में एक लीटर से कम पेट्रोल मिलने लगा है। ऑटो व मालवाहक चलाने वालों की कमाई मारी जा रही है। डीजल से मशीनों चलाने वालों की कमर टूट रही है। एक सप्ताह पूर्व 14 जून को जिले में पेट्रोल के लिए उपभोक्ताओं को 99.08, प्रीमियम के लिए 103 रुपये 66 पैसे व डीजल के लिए 93 रुपये 12 पैस चुकाने पड़ रहे थे। सात जून को पेट्रोल 98.02 रुपये प्रति लीटर था। वहीं, प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 102 रुपये 59 पैसे प्रति व डीजल 92. 04 प्रति लीटर थी। एक पखवाड़ा में पेट्रोल दो रुपये 11 पैसे महंगा हो गया है। वहीं, डीजल एक रुपये 70 पैसे महंगा हो गया है। बीते दो जून को पेट्रोल 97 रुपये 22 पैसे प्रति लीटर था। वहीं, प्रीमियम पेट्रोल 101 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा था, जबकि डीजल 91. 19 रुपये प्रति लीटर था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें