ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरशहर के 85 फीसदी मोहल्लों में फैला संक्रमण

शहर के 85 फीसदी मोहल्लों में फैला संक्रमण

कोरोना का संक्रमण जिले में अब तेजी से फैलने लगा है। शहरी क्षेत्र में इसकी रफ्तार काफी तेज है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहरी क्षेत्र के 85 फीसदी...

शहर के 85 फीसदी मोहल्लों में फैला संक्रमण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 27 Apr 2021 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

कोरोना का संक्रमण जिले में अब तेजी से फैलने लगा है। शहरी क्षेत्र में इसकी रफ्तार काफी तेज है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहरी क्षेत्र के 85 फीसदी इलाकों में कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए जाए। कई ऐसे इलाके पाए जा रहे हैं जहां 50 से अधिक पॉजिटिव मरीज में हैं। इससे एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में संक्रमण फैलने लगा है। इससे कोरोना के और भयावह होने की आशंका बन गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने अब निर्णय लिया है कि जहां कोरोना के 30 से अधिक मामले पाए जाएंगे वहां मेगा कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यूसी शर्मा ने बताया कि वैसे इलाकों को चिह्नित करने का कार्य किया जा रहा है, जहां अधिक संख्या में पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं। वैसे जगह को चिह्नित कर वहां मेगा कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का जिला प्रशासन के साथ कंटेनमेंट जोन बनाने को लेकर बैठक हुई है। इसमें यह तय किया गया है कि वैसे इलाकों का सर्वे कर चिह्नित करे कि तीस से अधिक पॉजिटिव मामले किस इलाके में हैं। बता दें कि बीते सोमवार को ऐसे ही चार इलाकों को चिह्नित किया गया जहां 50 से संक्रमित मामले पाये गये हैं। वहां मेगा कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया गया है। इसमें शहर के कई बड़े बाजार भी शामिल हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े