समस्तीपुर, नारायणपुर अनंत सहित 67 आरपीएफ इंस्पेक्टरों का तबादला
मुजफ्फरपुर में रेलवे बोर्ड के निर्देश पर आरपीएफ महानिरीक्षक अमरेश कुमार सिन्हा ने पूर्व मध्य रेलवे के अधीन 67 पोस्ट प्रभारियों का तबादला किया है। समस्तीपुर आरपीएफ निरीक्षक के रूप में अविनाश करोसिया की...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे बोर्ड के निर्देश के आलोक में आरपीएफ महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार सिन्हा ने पूर्व मध्य रेलवे के अधीन 67 पोस्ट प्रभारियों का तबादला किया है। यह वैसे पदाधिकारी है, जिन्होंने वर्तमान पद में अपना कार्यकाल पूरा किया है। इसमें समस्तीपुर आरपीएफ निरीक्षक के रूप से अविनाश करोसिया की प्रतिनियुक्ति की है। इससे पहले वह समस्तीपुर क्यूएम के पद पर थे। वहीं सोनपुर मंडल के नारायणपुर अनंत इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव को नवगछिया पोस्ट प्रभारी बनाया गया है।
धनबाद पोस्ट के पंकज कुमार को नारायणपुर अनंत पोस्ट प्रभारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त सीआईबी रक्सौल अजय कुमार चौधरी को रक्सौल, नरकटियागंज पोस्ट के चंदन कुमार को सीआईबी गया, रक्सौल पोस्ट के आरआर कश्यप को नरकटियागंज, बरकाना पोस्ट के कृष्ण कुमार पासवान को सीआईबी रक्सौल में बतौर निरीक्षक प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि, सोनपुर रिजर्व भरत प्रसाद को बापूधाम मोतिहारी और सीआईबी दानापुर पुखराज मीना को दरभंगा पोस्ट निरीक्षक प्रतिनियुक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।