स्वान दस्ता के साथ जंक्शन व ट्रेनों में चला जांच अभियान
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेल थाना पुलिस और आरपीएफ ने जांच अभियान चलाया, जिसमें प्लेटफॉर्म, शौचालय, और फूटओवर ब्रिज की जांच की गई। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर...
मुजफ्फरपुर। त्योहर को लेकर जंक्शन की निगरानी और बढ़ा दी गई है। रेल थाना पुलिस और आरपीएफ दोनों अपने-अपने स्तर से जांच और सुरक्षा के उपायों को बढ़ा दिया है। शुक्रवार को रेल थाना पुलिस ने एसएसबी के स्वान दस्ता के साथ जंक्शन पर जांच अभियान चलाया। प्लेटफॉर्म, शौचालय, सर्कुलेटिंग एरिया और फूटओवर ब्रिज की जांच की। इसके अलावा ट्रेनों में भी जांच अभियान चलाया गया। दूसरी ओर आरपीएफ ने भी माड़ीपुर व आमगोला रेलवे लाइन के किनारे संदिग्धों की निगरानी की। ड्रोन कैमरा से सर्च अभियान चलाया। इस दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को रेलवे ट्रैक के आसपास घूमते पकड़ा गया और उनकी जांच की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।