ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपरदेश जाने वालों की बढ़ी संख्या, सीट के लिए मशक्कत

परदेश जाने वालों की बढ़ी संख्या, सीट के लिए मशक्कत

ईद के बाद परदेश जाने के लिए काफी संख्या में यात्री रविवार को जंक्शन पहुंचे। इस कारण यहां से खुलने वाली सप्तक्रांति, पोरबंदर समेत अन्य ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ रही। इससे ट्रेनों की जनरल बोगी...

परदेश जाने वालों की बढ़ी संख्या, सीट के लिए मशक्कत
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 17 Jun 2018 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

ईद के बाद परदेश जाने के लिए काफी संख्या में यात्री रविवार को जंक्शन पहुंचे। इस कारण यहां से खुलने वाली सप्तक्रांति, पोरबंदर समेत अन्य ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ रही। इससे ट्रेनों की जनरल बोगी में सीट के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यात्री सीट के लिए यार्ड से ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर प्लेस होने तक प्रयासरत रहे।

उधर, बढ़ी भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी की टीम प्लेटफॉर्म पर मुस्तैद रही। यार्ड में यात्रियों की भीड़ देख आरपीएफ के जवान मुस्तैदी से ट्रेन को प्लेस कराने में लगे रहे। इस दौरान सीट पाने के लिए कई यात्री जान जोखिम में डाल चलती ट्रेन में बोगी के पावदान पर सवार चढ़ गए। इस कारण थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। कई यात्रियों ने बोगी में प्रवेश करने के लिए इमरजेंसी विंडो का भी सहारा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें