ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरतिलक व आजाद की जीवनी पाठयपुस्तकों में करे शामिल

तिलक व आजाद की जीवनी पाठयपुस्तकों में करे शामिल

लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर गुरुवार को नागरिक मोर्चा ने शहीद स्मारक स्थल पर समारोह का आयोजन किया। मोर्चा के सदस्यों ने दोनों को भावभीनी श्रद्धांजलि...

तिलक व आजाद की जीवनी पाठयपुस्तकों में करे शामिल
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 23 Jul 2020 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर गुरुवार को नागरिक मोर्चा ने शहीद स्मारक स्थल पर समारोह का आयोजन किया। मोर्चा के सदस्यों ने दोनों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मोर्चा के महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि दोनों क्रांतिकारियों के जीवन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। सरकार से मांग है कि इन दोनों की जीवनी पाठ्यपुस्तकों में शामिल करें। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद में बचपन से ही राष्ट्रीयता की भावना भरी हुई थी। हर समय फिरंगी सरकार को इस बात का एहसास कराते रहे कि इस देश के नौजवान जाग चुके हैं। वे अंग्रेजी हुकूमत को बर्दाश्त नहीं करेंगे। समाज सुधारक व शिक्षाविद् बाल गंगाधर तिलक की विद्वता बहुमुखी थी। तिलक मैदान में उनकी प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए। मौके पर परमेश्वरी देवी, आशा सिन्हा, अमित कुमार, सुरेश कुमार गुप्ता, आरएन झा भी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें