बालेश्वर बाबू गांव-गांव में घूमकर शिक्षा की अलख जगाई : मंत्री
पारू में पर्यटन मंत्री डॉ. राजू कुमार सिंह ने विद्यालय के संस्थापक प्राचार्य बालेश्वर बाबू की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि बालेश्वर बाबू ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने का काम...

पारू। पर्यटन मंत्री डॉ. राजू कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय के संस्थापक प्राचार्य बालेश्वर बाबू की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल होना गर्व की बात है। बालेश्वर बाबू गांव-गांव में घूम कर शिक्षा की अलख जगाई। वे रविवार को खुटाही गांव स्थित रामवि परिसर में समारोह को संबोधित कर रहे थे। नगर विकास आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि 1952 में बालेश्वर बाबू मजबूत इरादों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव किए। इस मौके पर सांसद वीणा देवी, विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी, संजय कुमार सिंह, पारू व्यापार मंडल अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह, रंजन कुमार, गीता कुमारी, स्वयंप्रकाश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




