सदातपुर से चांदनी चौक तक एनएच के डिवाडर पर सुरक्षा के बंदोबस्त नहीं
मुजफ्फरपुर के सदातपुर से चांदनी चौक तक एनएच पर सुरक्षा के उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं। रात के समय तेज लाइट के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें छह लोगों की जान गई है। डीटीओ के अनुसार, सुरक्षा...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सदातपुर से लेकर चांदनी चौक तक फोरलेन एनएच पर बने डिवाइडर पर वाहन चालकों को दुर्घटना से बचाने के उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं। खासकर रात के समय विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों की तेज लाइट से बचाने के बंदोबस्त कहीं नहीं दिखते हैं। इस कारण एनएच के इस हिस्से पर वाहन चालक तेज रोशनी के कारण आंखें चुंधियाने से दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। फिर भी एनएचएआई के दरभंगा डिविजन के अधिकारी सुरक्षा बंदोबस्त करने में कोताही कर रहे हैं। पिछले छह महीनों में सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग और एनएचएआई के अधिकारी इस मुद्दे पर चर्चा कर चुके हैं।
बैठकों में डीएम सुब्रत कुमार सेन भी कई बार इसको लेकर निर्देश दे चुके हैं, फिर भी दो किमी के इस हिस्से में लगे डिवाइडर पर आज तक सुरक्षा प्रबंध करने में एनएचएआई के अधिकारी विफल रहे। जिला परिवहन विभाग के आकंड़े बताते हैं कि पिछले एक साल में इस दूरी में हुई आधा दर्जन गंभीर दुर्घटनाओं में छह से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 15 लोग बुरी तरह से घायल हो चुके हैं। मामूली रूप से जख्मी होनेवालों की संख्या 25 से अधिक है। परिवहन विभाग के नियमानुसार डिवाइडर पर सुरक्षा के इस तरह के प्रबंध होने चाहिए, ताकि विपरीत दिशा से आनेवाले वाहनों की रोशनी दूसरी तरफ से वाहन चालक के आंखों में सीधे नहीं पड़े। इसके लिए जगह अधिक होने पर झाड़ियां लगाने का प्रावधान है। वहीं, लोहे का ग्रिल लगाए जाने पर उसे इस तरह से ढंकना है कि रोशनी चालकों की आंखों में ना पड़े। सदातपुर से चांदनी चौक के बीच सड़क घुमावदार: डीटीओ कुमार सत्येन्द्र यादव कहते हैं कि सदातपुर से चांदनी चौक के बीच के डिवाइडर में कहीं-कहीं झाड़ियां लगाई गई हैं। लोहे के ग्रिल भी लगाए गए हैं, लेकिन उनको कवर करने के उपाय नहीं हैं। इस दूरी के बीच कई जगह सड़क घुमावदार होने के कारण दूसरी तरफ से आनेवाले वाहन की रोशनी विपरीत दिशा के वाहन चालक के आंखों में सीधे पड़ती है। इस मुद्दे को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में हमेशा उठाया जाता है। इस संबंध में एनएचएआई के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




