ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरअच्छी सुविधा के बावजूद कम आ रही प्रसूता

अच्छी सुविधा के बावजूद कम आ रही प्रसूता

कोरोना काल में सीएचसी मुशहरी में संस्थागत प्रसव में कमी आई है। पूर्व में...

अच्छी सुविधा के बावजूद कम आ रही प्रसूता
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 13 Jun 2021 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना काल में सीएचसी मुशहरी में संस्थागत प्रसव में कमी आई है। पूर्व में जहां प्रति माह 210 से 225 तक प्रसव सीएचसी मुशहरी में होता था। अप्रैल में 203, मई में 149 और जून माह की आज 12 तारीख की शाम तक 56 प्रसव सीएचसी में कराया गया। एएनएम ज्योति कुमारी ने बताया कि लोगों में कोरोना बीमारी के भय के कारण यहां प्रसव में कमी आयी। वहीं अस्पताल में मौजूद प्रसव की मरीज पूजा कुमारी ने बताया कि उसका घर मारकन है। मुशहरी में अच्छी सुविधा मिलती है इसलिए वह यहां अपने संबंधी के माध्यम से आई है। सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि मई और जून माह में अबतक प्रसव के मरीजों की संख्या कम रही है। लोगों में आशा के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि संस्थागत प्रसव की संख्या शत प्रतिशत अस्पताल में कराई जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें