ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमोतीपुर में बच्चों को लेकर भाग रहा बदमाश धराया, पिटाई

मोतीपुर में बच्चों को लेकर भाग रहा बदमाश धराया, पिटाई

मोतीपुर स्टेशन परिसर पर बच्चा चोरी के आरोप में एक चोर को लोगों ने पकड़कर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के...

मोतीपुर में बच्चों को लेकर भाग रहा बदमाश धराया, पिटाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 12 Jul 2022 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।

मोतीपुर स्टेशन परिसर पर बच्चा चोरी के आरोप में एक चोर को लोगों ने पकड़कर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है।

बताया जाता है कि दोनों बच्चे मोतिहारी के मेहसी के रहने वाले हैं। मोतीपुर में मेला देखने आए थे। इस दौरान आरोपित दोनों को उठाकर भागने लगा। मोतीपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी सप्तक्रांति एक्सप्रेस में दोनों बच्चों को चढ़ा दिया। इसके बाद वह भी ट्रेन में चढ़ गया। पीछे से ग्रामीण शोर मचाते दौड़ने लगे। वहां मौजूद जीआरपी के जवानों ने ग्रामीणों की आवाज सुनकर बदमाश को खदेड़ना शुरू कर दिया। इस बीच ट्रेन खुल गई। ट्रेन में जवानों को चढ़ता देख बदमाश ट्रेन से कूद गया। इसके बाद उसे जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि दोनों बच्चों को बरामद कर लिया गया है। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें