ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरप्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत

साहेबगंज नगर पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाभुकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव से की गई है। नगर पंचायत के वार्ड...

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 11 Sep 2017 04:18 PM
ऐप पर पढ़ें

साहेबगंज नगर पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाभुकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव से की गई है। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 के पार्षद के बेटे के खिलाफ अवैध वसूली कु शिकायत की गई है। जिला जदयू के पूर्व सचिव ने प्रधान सचिव को सौंपे गए व्आवेदन में कहा है कि वार्ड संख्या 12 के पार्षद पुत्र मो नबी हसन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाभुकों से खुलेआम 40 से 50 हजार रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। वहीं वर्ष 2015- 16 एवं 2016 - 17 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के चयन हेतु वार्ड में कोई आम सभा नहीं बुलाई गई। एसडीओ पश्चिमी से भी इसकी शिकायत की गई। पार्षद पुत्र ने छह ऐसे लाभुकों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयन किया है, जिनका बड़े बड़े मेट्रो शहरों में फ्लैट,गाड़ियां, एवं व्यवसाय है। इन लाभुकों को पूर्व में भी इंदिरा आवास योजना का लाभ मिल चुका है। साथ ही पार्षद पुत्र द्वारा शौचालय निर्माण हेतु गलत तरीके से लाभुकों का चयन कर लिया गया है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कानूनी करवाई की मांग की गई है। उधर पार्षद पुत्र मो नबी हसन ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें