Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIllegal Collection Against PM Housing Scheme Campaign Launched by Deputy Chairperson
‘घूस देनेवाले लाभुकों को नहीं मिलेगी दूसरी किस्त
गोरौल के नगर पंचायत में उपमुख्य पार्षद धनवंती देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली के खिलाफ अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि लाभुकों को घूस देने पर दूसरी किस्त नहीं मिलेगी। अगर कोई...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 18 May 2025 06:49 PM

गोरौल। नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली के खिलाफ उपमुख्य पार्षद धनवंती देवी ने अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि घूस देनेवाले लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि नहीं मिलेगी। नगर पंचायत के 14 वार्डों में कुल 815 पीएम आवास मिला है, जिन्हें राशि मिल गई है, उन्हें घर बनाना है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि कुछ जनप्रतिनिधि और स्थानीय बिचौलिया लाभुक के घर जाकर रुपये की मांग कर रहे हैं। यदि कोई भी जनप्रतिनिधि या सरकारी कर्मी पैसा की डिमांड करता है तो उसके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। लाभुकों को एक भी पैसे देने की जरूरत नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।