मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता
जंक्शन से बीबीगंज गुमटी तक शंटिंग लाइन के निर्माण में सुरक्षा मानकों की भारी लापरवाही सामने आने के बाद रेलवे ने इसे गंभीरता से लिया है। डीआरएम के आदेश पर गठित जांच टीम ने शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंचकर जांच की। सोनपुर मंडल के वरीय सेफ्टी अधिकारी वीरपाल सिंह ने माड़ीपुर से बीबीगंज गुमटी तक रेललाइन की जांच की।
जांच टीम ने पाया कि शंटिंग लाइन के निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। कई जगहों पर ट्रेन परिचालन में इस्तेमाल हो रही मुख्य रेल लाइन के समीप निर्माण सामग्री रखी है। नियमानुसार निर्माण स्थल की घेराबंदी की जानी है, लेकिन इसकी भी अनदेखी की गई है। एईएन ने बताया कि निर्माण कंपनी को सख्त निर्देश दिया गया है कि मानक के अनुसार निर्माण करे। मुख्य लाइन पर कोई समस्या नहीं आए, इसके लिए हर तरफ घेराबंदी करे। इससे सुरक्षित परिचालन हो सकेगा। ज्ञात हो कि शंटिंग लाइन का निर्माण मुख्य लाइन के बगल में किया जा रहा है, लेकिन मुख्य लाइन के बगल में जेसीबी और अन्य बड़े वाहन खड़े रहते हैं। अधिकारियों को जानकारी दी गई कि कई बार देखा गया है कि जेसीबी को मुख्य लाइन से गुजरा जाता है। सीनियर डीएसओ डीआरएम को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।