ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरअर्जी है मेरी श्याम, तुझे आना पड़ेगा...

अर्जी है मेरी श्याम, तुझे आना पड़ेगा...

अर्जी है मेरी श्याम, तुझे आना पड़ेगा, हारे के सहारे हो, साथ निभाना पड़ेगा..., मेरे श्याम दीवाने की सजी ऐसी महफिल... आदि भजन सुनकर सभी देर तक झूमते रहे। मौका था रविवार को सिकंदरपुर स्थित राणी सती...

अर्जी है मेरी श्याम, तुझे आना पड़ेगा...
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 21 Jan 2019 01:27 AM
ऐप पर पढ़ें

अर्जी है मेरी श्याम, तुझे आना पड़ेगा, हारे के सहारे हो, साथ निभाना पड़ेगा..., मेरे श्याम दीवाने की सजी ऐसी महफिल... आदि भजन सुनकर सभी देर तक झूमते रहे। मौका था रविवार को सिकंदरपुर स्थित राणी सती मंदिर में श्याम दीवाने की ओर से आयोजित ‘अर्जी श्याम से कार्यक्रम का। इसमें स्थानीय व बाहर के कलाकारों ने श्याम भजनों ने समां बांध दिया। दिल्ली के नरेश म्यूजिकल ग्रुप के साथ स्थानीय भजन गायक सौरभ सिद्धार्थ, जयपुर के संजय पारिक, पटना की गिन्नी कौर, कोलकाता के राज पारिक ने एक से बढ़कर श्याम भजन प्रस्तुत किये। इससे पूर्व कोलकाता से आये कारीगरों ने श्याम बाबा का रंग-बिरंगे फूलों से भव्य शृंगार किया। उन्हें 56 प्रकार का भोग लगाया गया। श्याम बाबा की ज्योति जलाई गयी। इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच इत्र की बरसात की गई। शाम से शुरू कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। मौके पर गौतम शर्मा, रंजन टिबड़ेबाल, आलोक शर्मा, अमित अग्रवाल, आकाश पोद्दार, नवीन चाचान, सूरज चौधरी, माधव बंका, विवेक जीवराजका, यश शर्मा, कन्हैया नरसरिया, राजीव चाचान, श्याम केजरीवाल, विजय क्याल, आयुष पोद्दार भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें