ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबीएड छात्रों का अनशन जारी, एक की तबीयत बिगड़ी

बीएड छात्रों का अनशन जारी, एक की तबीयत बिगड़ी

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय से बीएड छात्रों का गुरुवार को तीसरे दिन अनशन जारी रहा। इस बीच एक महिला अनशनकारी की तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उसे अपने साथ अस्पताल ले गये। इधर,...

बीएड छात्रों का अनशन जारी, एक की तबीयत बिगड़ी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 10 Sep 2020 05:34 PM
ऐप पर पढ़ें

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय से बीएड छात्रों का गुरुवार को तीसरे दिन अनशन जारी रहा। इस बीच एक महिला अनशनकारी की तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उसे अपने साथ अस्पताल ले गये। इधर, अनशन पर बैठे छात्र राकेश कुमार गिरि व अन्य छात्रों ने कहा कि तीसरे दिन भी विवि का कोई अधिकारी उनसे मिलने नहीं आये।इन छात्रों ने कहा कि उनका करियर दाव पर है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। छह साल पहले छात्रों ने डीडीई में एडमिशन लिया था। पहले सत्र के छात्रों ने परीक्षा भी दी, लेकिन अंक पत्र रुका है। कई छात्रों की नौकरी पर संकट है। कई का वेतन बंद हो गया है। वहीं, डीडीई के निदेशक डॉ.सतीश कुमार राय ने कहा कि विवि स्तर पर सभी प्रक्रिया पूरी कर राजभवन से परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश मांगा गया है। आदेश मिलते ही परीक्षाओं का संचालन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें