कुव्यवस्था को लेकर क्वारंटाइन सेंटर पर किया अनशन
कुव्यवस्था को लेकर कांटी हाइस्कूल स्थित रेड जोन के क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों ने मंगलवार को अनशन किया। सभी लोग पोस्टर के साथ सेंटर पर सुविधा देने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि सेंटर...

कुव्यवस्था को लेकर कांटी हाइस्कूल स्थित रेड जोन के क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों ने मंगलवार को अनशन किया। सभी लोग पोस्टर के साथ सेंटर पर सुविधा देने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि सेंटर पर साफ-सफाई का अभाव है। अन्य लोगों के इस्तेमाल किये हुए बिस्तर पर सोना पड़ रहा है। भोजन सही से नहीं मिलता है। मच्छरदानी समेत कोई भी सामान नहीं मिला है। सामाजिक कार्यकर्ता अनयराज ने प्रवासियों की समस्याओं से सीओ को अवगत कराया। इसके बाद सेंटर पर पहुंचे पदाधिकारियों ने अनशनकारियों को अविलंब सुविधा देने का आश्वासन देकर अनशन समाप्त कराया। प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता सह सीओ तरनिजा ने बताया कि सभी को डिग्निटी किट उपलब्ध करा दिया गया है।
