ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरशिक्षक पात्रता परीक्षा में फेल अभ्यर्थियों ने कैसे ले ली नौकरी

शिक्षक पात्रता परीक्षा में फेल अभ्यर्थियों ने कैसे ले ली नौकरी

शिक्षक पात्रता परीक्षा में फेल अभ्यर्थियों ने फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी ही नहीं ली बल्कि पिछले पांच-छह साल से ये सभी नियम-कानून को धता बताते हुए नौकरी भी कर रहे हैं। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो और बिहार...

शिक्षक पात्रता परीक्षा में फेल अभ्यर्थियों ने कैसे ले ली नौकरी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 27 Jun 2019 02:45 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षक पात्रता परीक्षा में फेल अभ्यर्थियों ने फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी ही नहीं ली बल्कि पिछले पांच-छह साल से ये सभी नियम-कानून को धता बताते हुए नौकरी भी कर रहे हैं। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो और बिहार बोर्ड की जांच में खुलासा होने के बाद टीईटी शिक्षक बहाली में एक और बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिले के 23 ऐसे शिक्षकों को विभाग ने तलब किया है।

निगरानी और बोर्ड ने इन शिक्षकों के टीईटी प्रमाण पत्र की जांच की रिपोर्ट जिले को भेजी है। निगरानी और बोर्ड से मिली जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी शिक्षकों को अवैध नियोजन मामले में नोटिस भेजा गया है। डीपीओ स्थापना अब्दुसलाम अंसारी ने कहा-प्राथमिकी के साथ नियोजन रद्द करने और वेतन वसूली की भी कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें