ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरएम्बुलेंस न मिलने पर घंटों एसकेएमसीएच में पड़ी रही लाश

एम्बुलेंस न मिलने पर घंटों एसकेएमसीएच में पड़ी रही लाश

सरकारी एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल छठे दिन सोमवार को भी जारी रही। इसका असर भी दिखने लगा...

एम्बुलेंस न मिलने पर घंटों एसकेएमसीएच में पड़ी रही लाश
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 10 Sep 2018 08:09 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल छठे दिन सोमवार को भी जारी रही। इसका असर भी दिखने लगा है। भारत बंद व हड़ताल के कारण एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में एक मृत किशोरी (15) की लाश घंटों पड़ी रही। पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया निवासी लालबाबू सहनी की पुत्री प्रीति कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उसे सांस लेने में दिक्कत की शिकायत पर रविवार की देर रात भर्ती कराया गया था। सोमवार की सुबह आठ बजे मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि निजी एम्बुलेंस चालक बंद के कारण लाश लेकर नहीं जा रहे थे। वहीं, हेल्थ मैनेजर सचिन कुमार ने बताया कि सरकारी एम्बुलेंस हड़ताल पर हैं। इधर, बंद के कारण सदर अस्पताल में धरना में काफी कम संख्या में चालक उपस्थित थे। जिले के कई एम्बुलेंसों को सदर अस्पताल में खड़ा कर रखा था। एम्बुलेंस चालक संघ के सचिव अकबर अली ने बताया कि जबतक मांगें नहीं मानी जायेंगी, हड़ताल जारी रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें