पंडित सरयू पाठक के नाम से डाक टिकट जारी होना गौरव की बात: मंत्री
मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ मंदिर के सभागार में पंडित सरयू पाठक के नाम से जारी डाक टिकट के उपलक्ष्य में संगीत-सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता को सम्मानित किया गया और दिवंगत...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा गरीबनाथ मंदिर के सभागार में रविवार को पंडित सरयू पाठक के नाम से जारी डाक टिकट के उपलक्ष्य में एक संगीत-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया I मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता को पंडित सत्यनारायण पाठक द्वारा सम्मानित किया गया। दिवंगत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उस्ताद जाकिर हुसैन एवं आचार्य किशोर कुणाल को एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मंत्री ने कहा कि पंडित सरयू पाठक के नाम से डाक टिकट जारी होने से मुजफ्फरपुर के साथ-साथ बिहार का भी सम्मान बढ़ा है।
दरभंगा घराने के प्रसिद्ध कलाकार पंडित साहित्य एवं संगीत मल्लिक, पंडित संतोष मल्लिक, कुमार वंश प्रभात एवं युवा गायक उदयन झा के गायन ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम में मगध महिला कॉलेज के विभागाध्यक्ष पंडित डॉ. अरविंद कुमार, प्रख्यात तबला वादक पंडित अशोक झा, म्यूजिकोलॉजिस्ट यशवंत पराशर, डॉ. संजय कुमार संजू, प्रेम रंजन सिंह, रविन्द्र प्रसाद सिंह, मनीष पांडे, देवानंद मिश्रा, रणधीर सिंह, गोगो मेहता, विनय कुमार सिंहा, आशा पाठक, विवेक शंकर मिश्रा, संगीता मिश्रा, रीमा पाठक, सरस्वती पाण्डेय, सोनी शंकर मिश्रा एवं मंगलेश कुमार उपस्थित थे। संचालन यशवंत पराशर एवं नवीन झा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।