ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरहोम क्वारंटाइन जाने वालों की हर रोज होगी स्क्रीनिंग

होम क्वारंटाइन जाने वालों की हर रोज होगी स्क्रीनिंग

परदेस से आने के बाद होम कोरेंटीन में भेजे जाने वाले प्रवासियों को उनके हार पर नहीं छोड़ा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके आने...

होम क्वारंटाइन जाने वालों की हर रोज होगी स्क्रीनिंग
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 25 May 2020 05:14 PM
ऐप पर पढ़ें

परदेस से आने के बाद होम क्वारंटाइन में भेजे जाने वाले प्रवासियों को उनके हार पर नहीं छोड़ा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके आने के 14 दिनों तक हर रोज स्क्रीनिंग करेगी। इस दौरान यदि उनमें कोरोना के लक्षण पाये जाते हैं, तो उन्हें इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर ले जाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाइन में जाने वाले प्रवासियों की हर रोज हेल्थ स्क्रीनिंग की जाये। हर रोज होने वाले हेल्थ स्क्रीनिंग की समीक्षा जिला स्तर पर की जाएगी और प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाएगी। कहा गया है कि हेल्थ स्क्रीनिंग के दौरान यदि किसी प्रवासी में कोरोना का लक्षण पाया जाता है, तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में ले जाया जाये। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने सूरत, अहमदाबाद, मुम्बई, पुणे, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, कोलकाता व बंगलुरु से आने वाले प्रवासियों को ही इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखने का आदेश जारी किया है। बाकी जगहों से आने वाले प्रवासियों में चूकि इसके लक्षण नहीं मिल रहे हैं, इसलिए उन्हें होम क्वारंटाइन में रखने का निर्णय लिया गया है। जिले में करीब 60 हजार प्रवासी होम क्वारंटाइन में हैं। अब इनकी हर दिन हेल्थ स्क्रीनिंग प्रशासन के लिए बड़ा टास्क साबित होगा। पोलियोकर्मियों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी। प्रधान सचिव ने मंगलवार से ही प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें