Historic 1951 Bihar Assembly Election 46 Voting in Muzaffarpur Town ... तब एक भी वोट नहीं था अवैध, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsHistoric 1951 Bihar Assembly Election 46 Voting in Muzaffarpur Town

... तब एक भी वोट नहीं था अवैध

1951 में बिहार विधानसभा के पहले चुनाव में मुजफ्फरपुर टाउन में 46% मतदान हुआ। सभी वोट वैध थे। कांग्रेस के विंदेश्वरी प्रसाद वर्मा ने लोकदल के उमाशंकर प्रसाद को 800 मतों से हराया। कुल 21729 वोट पड़े,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 10 Sep 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
... तब एक भी वोट नहीं था अवैध

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वर्ष 1951 में हुए बिहार विधानसभा के पहले चुनाव में मुजफ्फरपुर टाउन विधानसभा के लिए 46 प्रतिशत मतदान हुआ था। मजेदार बात यह रही कि सभी वोट वैध पाये गये। मुजफ्फरपुर टाउन विधानसभा में कांग्रेस के विंदेश्वरी प्रसाद वर्मा ने लोकदल के उम्मीदवार उमाशंकर प्रसाद को महज 800 मतों से हराया था। वर्ष 1951 में हुए विस चुनाव में मुजफ्फरपुर टाउन सीट के लिए कुल 21729 वोट पड़े थे। पहले विस चुनाव में मुजफ्फरपुर टाउन विस क्षेत्र का क्रमांक 121 था। इस चुनाव में मुजफ्फरपुर टाउन के अलावा मीनापुर विस क्षेत्र में 43.62 प्रतिशत वोट पड़े थे। यहां भी सभी वोट वैध पाये गये थे।

बीआरएबीयू से राजनीति विज्ञान से शोध करने वाली डॉ. निकिता राज का कहना है कि वोट देने के लिए पहले के लोग ज्यादा सजग थे। भले ही वोट बैलेट पेपर से हुए, लेकिन सभी वोट वैध रहे थे। लेकिन, बाद के वर्षों में तकनीकी रूप से दक्ष होने के बाद भी अवैध वोटों की संख्या बढ़ी है। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक पहले विधानसभा चुनाव में पारू दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 26 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, पारू उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में 53.37 प्रतिशत वोट पड़े थे। यहं भी सभी वोट वैध पाये गये थे। कुढनी विधानसभा क्षेत्र में 36.59 प्रतिशत वोट पड़े थे जो सभी वैध पाये गये थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।