हिंदू समाज नहीं जागा तो समाप्त हो जाएगा अस्तित्व
मुजफ्फरपुर में वनवासी कल्याण आश्रम के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने चेतावनी दी कि यदि हिंदू समाज समय पर जागरूक नहीं हुआ, तो उसका अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। कार्यक्रम में समाज के उत्थान के लिए वनवासी...

मुजफ्फरपुर, हिप्र। वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि यदि समय रहते हिंदू समाज नहीं जागा तो उसका अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए शुभ संकेत नहीं है। वे सोमवार को स्थानीय पड़ाव पोखर लेन नंबर 3 स्थित डॉ. अवधेशवर अरुण के आवास पर आयोजित मिलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष शिवशक्तिधर शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि वनवासी समाज को साथ लेकर चले बिना समाज और राष्ट्र का उत्थान असंभव है। सचिव राकेश सम्राट ने बनवासी और नगर वासी को साथ जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा की हिंदू समाज अपनी दुर्दशा के लिए स्वयं जिम्मेदार है। जात-पात व छोटा-बड़ा की खाई को मिटाये बिना अखंड हिंदू राष्ट्र की कल्पना भी संभव नहीं है। आरएसएस के महानगर संपर्क प्रमुख सत्यार्थ प्रकाश ने संघ के शताब्दी वर्ष पर चर्चा की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष डा. विजय कृष्ण, सह सचिव पंकज प्रकाश, हिमांशु राय, राम बाबू सुमन, संदीप अग्रवाल, सर्वजीत कुमार, अमरजीत कुमार, रमण मिश्रा, प्रह्लाद गांधी, छात्रावास प्रमुख प्रो. प्रकाश कुमार, सर्वेश कुमार, महिला समिति अध्यक्ष अर्चना बंका, सचिव आशा सिन्हा, शिवशंकर पंडित, विजय कुमार भारती, ज्योति द्विवेदी, हंस कुमार, संजय कुमार व बिहारी पंडित मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन वनवासी कल्याण आश्रम के महानगर उपाध्यक्ष डॉ. यशवंत ने किया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




