ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरयोजनाओं में गड़बड़ी की हो उच्च स्तरीय जांच

योजनाओं में गड़बड़ी की हो उच्च स्तरीय जांच

पारू प्रखंड के गौड़ा में सोमवार को युवा संघर्ष मंच की बैठक हुई। इसमें मंच के सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र में विकास के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है।...

योजनाओं में गड़बड़ी की हो उच्च स्तरीय जांच
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 18 Jan 2021 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पारू प्रखंड के गौड़ा में सोमवार को युवा संघर्ष मंच की बैठक हुई। इसमें मंच के सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र में विकास के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है। किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। अपराध चरम पर है, लेकिन सरकार इस पर अंकुश लगाने में विफल हो रही है। सरकार की नल-जल योजना फेल है। पंचायतों में नल से पानी नहीं निकल रहा है। इसकी उच्च स्तरीय जांच सरकार को अविलंब करानी चाहिए। अन्यथा मंच के सदस्य आंदोलन को बाध्य होंगे। बैठक की अध्यक्षता नन्दकिशोर यादव ने की। मौके पर पप्पू कुमार राम, राकेश कुमार, मो. शमशाद, अशोक कुमार राम, अवधेश राय, मनोज साह, रमेश पटेल, गोपाल सहनी, विपीन शर्मा, रामपुकार भगत, आनन्दी पासवान, ई. रत्नेश कुमार भी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें