ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर-पूसा रोड पर नहीं चलेंगे भारी वाहन

मुजफ्फरपुर-पूसा रोड पर नहीं चलेंगे भारी वाहन

मुजफ्फरपुर-पूसा रोड पर मुशहरी व नरौली के बीच कई जगहों पर पानी के तेज बहाव के कारण भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। डीएम धर्मेंद्र सिंह ने एहतियातन इस सड़क पर परिचालन रोकने का आदेश दिया है।...

मुजफ्फरपुर-पूसा रोड पर नहीं चलेंगे भारी वाहन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 23 Aug 2017 09:47 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर-पूसा रोड पर मुशहरी व नरौली के बीच कई जगहों पर पानी के तेज बहाव के कारण भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। डीएम धर्मेंद्र सिंह ने एहतियातन इस सड़क पर परिचालन रोकने का आदेश दिया है। हालांकि बाइक व हल्के वाहनों का परिचालन पहले की तरह जारी रहेगा। पूसा रोड में कई जगहों पर बाढ़ का पानी चढ़ने व तेज बहाव के कारण एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने कई निर्णय लिए हैं। वहां लक्ष्मी चौक के पास तेज धारा के सामने आ रहे भवन से लोगों को सुरक्षित बचाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सड़क के कटाव पर भी अधिकारियों को नजर रखने के लिए कहा गया है। डीएम ने निर्देश दिया है कि स्थिति सामान्य होने तक अखाड़ाघाट पुल व पूसा रोड में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा। बीएमपी 6 के निकट कटावरोधी कार्य का विरोध : बीएमपी 6 के निकट सड़क का कटाव रोकने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। छोटी पुलिया के दोनों तरफ मिट्टी का तेजी से कटाव हो रहा था। इससे पूरी सड़क के उखड़ने का खतरा पैदा हो गया था। जिला प्रशासन ने इसकी मरम्मत के लिए अधिकारियों को मौके पर भेजा। अधिकारी जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर व कर्मचारी लेकर पुलिया के पास पहुंचे। वहां कटाव रोकने के लिए नाले को साफ किया जाने लगा। इसके साथ ही पुलिया के पूरब और पश्चित कटाव को रोकने के लिए मिट्टी भरी बोरी डाली जाने लगी। वहां के लोगों को लगा कि प्रशासन शहर में पानी के प्रवेश को रोकने के लिए पुलिया को बंद कर रहा है। इसके बाद लोग नगर डीएसपी आशीष आनंद से उलझ गए। मौके पर वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार आर्य भी मौजूद थे। अधिकारियों को लोगों को यह समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी की वह नाला बंद करने नहीं बल्कि सड़क का कटाव रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें