बारिश ने खोली एनएच निर्माण की खामियां
बारिश ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाइपास निर्माण की खामियां उजागर कर दी हैं। पकड़ी पकोही चौक के पास ओवरब्रिज के नीचे जलजमाव के कारण मुजफ्फरपुर रेवा एनएच 722 टूट गया है, जिससे सड़क पर वाहन फंस रहे हैं और...

मुजफ्फरपुर, वसं। बारिश ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाइपास के निर्माण की खामियां उजागर कर दी। पहले साइड फ्लैंक का धंसना और अब पकड़ी पकोही चौक के पास बने ओवरब्रिज के नीचे हुआ जलजमाव इसका उदाहरण पेश कर रहा है। वहीं जलजमाव के कारण 50 मीटर की दूरी में मुजफ्फरपुर रेवा एनएच 722 टूट गया है। इस कारण इस सड़क पर वाहन फंस रहे हैं। बाइक सवार इन गड्ढ़ों में गिरकर घायल हो रहे हैं। शनिवार को भी करीब एक दर्जन बाइक सवार इन गड्ढ़ों में गिरकर आंशिक रूप से घायल तो हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों ओर से आकर सड़क पुल के नीचे और नीचे हो जाती है।
इस कारण पानी लग जाता है, जबकि जलनिकासी का कोई उपाय नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




