ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरलैंगिक उत्पीड़न मामले की पहली बार बैठक में हुई सुनवाई

लैंगिक उत्पीड़न मामले की पहली बार बैठक में हुई सुनवाई

कार्यस्थल पर करीब 58 साल की महिला के साथ हुई मानसिक प्रताड़ना मामले की सुनवाई शुक्रवार को जिलास्तर पर गठित कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न शिकायत समिति ने की। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महिला...

लैंगिक उत्पीड़न मामले की पहली बार बैठक में हुई सुनवाई
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 11 Oct 2019 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कार्यस्थल पर करीब 58 साल की महिला के साथ हुई मानसिक प्रताड़ना मामले की सुनवाई शुक्रवार को जिलास्तर पर गठित कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न शिकायत समिति ने की। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महिला सशक्तिकरण कार्यालय में पहली बार इस समिति की बैठक हुई। इसमें समिति में अब तक आए दो मामले पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि दोनों पक्षों का बारी-बारी से समिति बयान लेगी। इसके बाद ही विचार कर सही निर्णय लिया जाएगा। मौके पर समिति अध्यक्ष डॉ. तारन राय, सदस्य सचिव जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ललिता कुमारी, सदस्य बंदना शर्मा व जमील अहमद मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें