ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसूबे में गिरती जा रही स्वास्थ्य व्यवस्था

सूबे में गिरती जा रही स्वास्थ्य व्यवस्था

कोरोना के मुद्दे पर प्रखंड में गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री व सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया। प्रखंड मुख्यालय के गेट के सामने भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने कोरोना की जांच व इलाज की मांग को...

सूबे में गिरती जा रही स्वास्थ्य व्यवस्था
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 23 Jul 2020 09:54 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के मुद्दे पर प्रखंड में गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री व सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया। प्रखंड मुख्यालय के गेट के सामने भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने कोरोना की जांच व इलाज की मांग को लेकर नारेबाजी की। धरना को संबोधित करते हुए माले प्रखंड सचिव रामबालक सहनी ने कहा कि 14 वर्षों से बिहार में स्वास्थ्य मंत्री भाजपा के ही हैं, लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार गिरती ही जा रही है। वरिष्ठ मजदूर नेता राम नंदन पासवान ने कहा कि सरकार जनता को भ्रम में डालने के लिए थाली व घंटी बजाने का काम कर रही है। धरना को वीरेंद्र पासवान, कांतकिशोर राय, मोहम्मद करीम, राजेश राम, राजकिशोर राम, फ़रमूद आलम आदि ने भी संबोधित किया।      

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें