ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसरकारी अस्पताल में मरीजों की बनेगी हेल्थ रिपोर्ट

सरकारी अस्पताल में मरीजों की बनेगी हेल्थ रिपोर्ट

सदर अस्पताल, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों की हेल्थ रिपोर्ट तैयार कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया...

सरकारी अस्पताल में मरीजों की बनेगी हेल्थ रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 06 Oct 2020 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर अस्पताल, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों की हेल्थ रिपोर्ट तैयार कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है। सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों में कितनी तरह की कौन-कौन बीमारियां हैं, इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति को भेजी जाएगी। आदेश के मुताबिक, इलाज करने वाले डॉक्टर को मरीज की रिपोर्ट तैयार करनी है। रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग उस बीमारी के इलाज व बचाव की योजना तैयार करेगी। रिपोर्ट में डॉक्टर को यह भी लिखना है कि मरीज वर्तमान में किस बीमारी का इलाज कराने अस्पताल आया था। उसका नाम, पता व उम्र का भी उल्लेख करना है। सिविल सर्जन डॉ. शैलेश प्रसाद सिंह ने इसके लिए सभी पीएचसी व सीएचसी प्रभारी को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी प्रखंड व पंचायत से अधिक मरीज आ रहे हैं तो वहां स्वास्थ्य की टीम जाकर जांच करेगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों को प्रखंडवार रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें