ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच

अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के उपलक्ष्य में जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में बुजुर्गों की तीन दिनों तक नि:शुल्क जांच की...

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 01 Oct 2020 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के उपलक्ष्य में जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में बुजुर्गों की तीन दिनों तक नि:शुल्क जांच की जाएगी। गुरुवार को सदर अस्पताल, सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बुजुर्गों की जांच के लिए कैंप का आयोजन किया गया। पहले दिन जिले में करीब 80 बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सदर अस्पताल में 15 बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच हुई। तीन अक्टूबर तक चलने वाले अभियान के दौरान मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गठिया, मनोभ्रम, अल्जाइमर, हृदय रोग, ईएनटी व नेत्र समेत अन्य बीमारियों की जांच की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के गैर संचारी रोग (एनसीडी) प्रकोष्ठ की ओर से किया रहा है। एनसीडी के प्रभारी डॉ. शिवशंकर ने बताया कि जांच अभियान के दौरान बुजुर्गों को स्वास्थ्य की देखभाल के प्रति जागरूक किया जाएगा। खानपान से संबंधित उचित सलाह दी जाएगी। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें डॉक्टर की सलाह पर नि:शुल्क दवा दी जाएगी। शिविरों की जानकारी एनएनएम, आशा व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में करने का निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें