ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरगायघाट में तलवारबाजी व रोड़ेबाजी में आधा दर्जन लोग घायल

गायघाट में तलवारबाजी व रोड़ेबाजी में आधा दर्जन लोग घायल

थाना क्षेत्र के जाया गांव में बकरी चराने को लेकर दो समुदाय के बीच हुए मारपीट मे दो पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए।गांव मे तनाव बना हुआ है व पुलिस कैंप कर रही...

गायघाट में तलवारबाजी व रोड़ेबाजी में आधा दर्जन लोग घायल
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 28 May 2020 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के जाया गांव में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। झड़प के दौरान तलवारबाजी व रोड़ेबाजी हुई। गांव में तनाव बना हुआ है व पुलिस कैंप कर रही है। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम रामप्रवेश सिंह की मूंग के खेत में कुछ युवक बकरी चरा रहे थे। इसे लेकर खेत पर पहुंचे रामप्रवेश सिंह ने बकरी चराने वाले के साथ गाली गलौज किया तो सभी युवक मिलकर उसकी पिटाई कर दी। खेत मालिक घर पहुंचे तो उसके परिजन आक्रोशित होकर मारपीट करने वाले को ढूंढ़ने लगे। इसबीच दूसरे पक्ष के बुद्धिजीवियों ने पंचायती का आशवासन देकर सभी को शांत कर दिया। कुछ देर बाद दोनों पक्ष के युवक भिड़ गए। तलवारबाजी व रोड़ेबाजी में एक पक्ष के पांच व दूसरे पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों को पुलिस की मदद से पीएचसी गायघाट में इलाज के लिए भेजा गया। घटना की सूचना पर गायघाट थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह बीडीओ अनिल कुमार, कटरा सर्किल इंस्पेक्टर के अलावा, पीयर, बेनीबाद, बोचहां व कटरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी अनिमेष कुमार स्वयं घटना का जायजा लेने गांव पहुंचे व दोनों पक्षों को न्याय का भरोसा दिला कर शांति कायम रखने की अपील की। गायघाट थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण व नियंत्रण में है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें