ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरगाड़ियों की खरीदारी पर मिलेगा अनुदान

गाड़ियों की खरीदारी पर मिलेगा अनुदान

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत कमजोर वर्ग के युवाओं को गाड़ियों की खरीदारी के लिए अनुदान उपलब्ध कराने का लेकर प्रखंड मुख्यालयों में 19 से 22 अगस्त तक शिविर लगेगा। 19 अगस्त को कांटी, मोतीपुर,...

गाड़ियों की खरीदारी पर मिलेगा अनुदान
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 18 Aug 2019 03:26 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत कमजोर वर्ग के युवाओं को गाड़ियों की खरीदारी के लिए अनुदान उपलब्ध कराने का लेकर प्रखंड मुख्यालयों में 19 से 22 अगस्त तक शिविर लगेगा। 19 अगस्त को कांटी, मोतीपुर, साहेबगंज, 20अगस्त को सकरा, मुरौल, मुशहरी व कुढ़नी, 21 अगस्त को मड़वन, सरैया व पारू के अलावा 22 अगस्त को बोचहां, बंदरा, कटरा व गायघाट प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगेगा। यह जानकारी डीटीओ नजीर अहमद ने दी है। जिले में योजना फिसड्डी साबित हुई है। महज अनुदान भुगतान का मात्र 7.1 प्रतिशत लक्ष्य ही प्राप्त किया जा सका है। सूबे में जिले का स्थान नीचे से दूसरे स्थान पर रहा है। इस संबंध में प्रधान सचिव ने डीएम को पत्र लिखकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई का आदेश दिया था। प्रधान सचिव के नाराजगी के बाद डीटीओ ने प्रखंडों में शिविर आयोजित करने के लिए तिथि जारी कर दी है। योजना के प्रथम व द्वितीय फेज में चयनित लाभुकों की बैठक करने व गाड़ियों की खरीदारी के लिए इच्छा जताने वाले लाभुकों सूची बनाने का निर्देश दिया गया है। प्रथम व द्वितीय फेज में अस्वीकृत आवेदनों की समीक्षा व पंचायतों पर प्रचार प्रसार कराने पर जोर दिया जाएगा। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें