बंदरा में गाजे-बाजे के साथ निकाली कलशयात्रा
सिमरा दुर्गा मंदिर से रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा सिमरा चौक से हरपुर चौक होते हुए बूढ़ी गंडक नदी के घाट पर पहुंची। आचार्य मनीष झा ने कलश में जल भरा और कन्याओं ने कलश को मंदिर में...

बंदरा, एक संवाददाता। सिमरा दुर्गा मंदिर से रविवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलशयात्रा सिमरा चौक से हरपुर चौक एवं हरपुर बांध होते हुए बूढ़ी गंडक नदी के हरपुर पिलखी घाट पहुंची। वहां आचार्य मनीष झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जलबोझी कराई। उसके बाद कन्याएं कलश लेकर मंदिर पर पहुंचीं, जहां कलश स्थापित की गई। इस मौके पर प्रमुख पति रंजीत पोद्दार, पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र पासवान, मिट्ठु लाल चौधरी, पप्पू पोद्दार, भरत ठाकुर, अमरेश भंडारी, चंदन ठाकुर, श्रीनारायण राय, अशोक शर्मा, सत्यनारायण प्रसाद, भोला कुमार, मनोज गुप्ता आदि थे। इधर, दुर्गापूजा को लेकर विभिन्न मंदिरों में बेल निमंत्रण अनुष्ठान किया गया।
सकरी मन गांव में जय मां दुर्गा पूजा समिति महादेव स्थान के कार्यकताओं ने माता की डोली का गांव में भ्रमण कराया। उसके बाद बेल वृक्ष के निकट पंडित संजय पाठक ने पूजा-अर्चना कराई। इस मौके पर मुख्य यजमान बुच्चू मिश्र, पूजा समिति के अध्यक्ष विनय ठाकुर, सचिव शिवनाथ सिंघानियां, दिवाकर कुमार, दिनेश मिश्र, सटहु मिश्र, रजनीश कुमार, धनेश्वर ठाकुर, राजेश कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




