ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरछात्रों की फीस जीएसटी मुक्त करे सरकार

छात्रों की फीस जीएसटी मुक्त करे सरकार

नॉर्थ बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा गया है। इसमें कहा है कि आज अधिकतर छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए निजी कोचिंग संस्थानों का...

छात्रों की फीस जीएसटी मुक्त करे सरकार
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 25 Jul 2020 09:03 PM
ऐप पर पढ़ें

नॉर्थ बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा गया है। इसमें कहा है कि आज अधिकतर छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए निजी कोचिंग संस्थानों का सहारा ले रहे हैं। सरकार 2009 से निजी कोचिंग संस्थानों से छात्रों की फीस पर सेवा टैक्स ले रही है। वर्तमान में यह टैक्स जीएसटी में परिवर्तित हो गया है। अभी निजी शिक्षण संस्थान छात्रों से फीस पर अलग से 18 फीसदी जीएसटी वसूल रहे हैं। एक ओर सरकार शिक्षा के अधिकार और सुविधा की बात कर रही है, जबकि दूसरी ओर शिक्षा के नाम पर छात्रों से टैक्स वसूल रही है। यह कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं हो रहा है। सरकार को छात्र हित में फीस जीएसटी मुक्त कर देना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें