लाउड स्पीकर का उपयोग नहीं कर रहे स्कूल, विभाग ने मांगा जवाब
मुजफ्फरपुर में सरकारी स्कूलों में लाउड स्पीकर का उपयोग नहीं हो रहा है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने डीईओ को निर्देश दिया है कि सभी स्कूलों को लाउड स्पीकर का उपयोग करना अनिवार्य है। इससे...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सरकारी स्कूलों में लाउड स्पीकर का उपयोग नहीं किया जा रहा है। विभाग ने इस पर जवाब मांगा है। चेतना सत्र के दौरान इसके उपयोग को लेकर सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने इसे लेकर डीईओ को निर्देश दिया है। निदेशक ने कहा है कि सभी स्कूलों में लाउडस्पीकर उपलब्ध कराया गया था मगर जांच में सामने आया कि इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। हर हाल में इसका उपयोग स्कूल करेंगे।
यह होंगे फायदे:
1. अभिभावकों को स्कूलों की गतिविधि का पता चलेगा तो बच्चों को स्कूल भेजने को होंगे जागरूक।
2. अन्य स्कूलों को पता चलेगा कि किस स्कूल में चेतना सत्र में क्या हो रहा है, इससे वे भी प्रेरित होंगे।
3. बच्चे इससे प्रेरित होंगे और उनकी गतिविधि भी सामने आएगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।