उत्तर बिहार के पांच जिलों से गुजरेगा गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे
- एक्सप्रेसवे निर्माण को केंद्र सरकार की हरी झंडी - पूर्वांचल से पूर्वोत्तर तक...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।
गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे बनाने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार की सहमति मिल गई है। जल्द ही एक्सप्रेस-वे के डीपीआर बनाने का काम शुरू होगा। बिहार में बनने वाला यह एक्सप्रेस-वे छह लेन का होगा। पूर्वांचल से मिथिलांचल, कोसी होते हुए एक्सप्रेस-वे सिलीगुड़ी तक जाएगी। एक्सप्रेस-वे 519.570 किलोमीटर लंबा होगा। उत्तर बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी होते हुए एक्सप्रेस-वे सिलीगुड़ी तक जाएगी।
एनएचएआई से मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के कुशीनगर से एक्सप्रेस-वे की शुरूआत होगी। इसके बाद 84 से 196.100 किलोमीटर तक पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर का दायरा आएगा। इसके बाद 196.100 किलोमीटर से 330.900 किलोमीटर तक सीतामढ़ी, मधुबनी होते हुए आगे बढ़ेगी। इसके बाद 330.900 से 411.400 किलोमीटर सुपौल, अररिया, होते हुए किशनगंज में प्रवेश करेगी।
एक्सप्रेस-वे बनने से विकास के खुलेंगे रास्ते
- दिल्ली से पूर्वांचल होते हुए पूर्वोत्तर राज्यों तक पहुंचना होगा आसान
- माल ढुलाई में समय कम लगने से औद्योगिक क्षेत्रों और इकाइयों का होगा विकास
- सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण किसी भी आपात स्थिति से निबटने में होगी आसानी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।