ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसीएसडी कैंटीन पहुंचा दो करोड़ का सामान, होगी सुविधा

सीएसडी कैंटीन पहुंचा दो करोड़ का सामान, होगी सुविधा

मिलिट्री स्टेशन परिसर में स्थित सीएसडी कैंटीन में शुक्रवार रात करीब दो करोड़ का सामान रामगढ़ व अन्य डिपो से पहुंचा। इसके बाद से कैंटीन में हर एक...

सीएसडी कैंटीन पहुंचा दो करोड़ का सामान, होगी सुविधा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 22 Oct 2021 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। वरीय संवददाता

मिलिट्री स्टेशन परिसर में स्थित सीएसडी कैंटीन में शुक्रवार रात करीब दो करोड़ का सामान रामगढ़ व अन्य डिपो से पहुंचा। इसके बाद से कैंटीन में हर एक वस्तुएं प्रचुर मात्रा में समय पर मिलेंगी। जानकारी हो कि लंबे समय से सीएसडी कैंटीन में सामान की उपलब्धता नहीं थी। हर दिन दर्जनों पूर्व सैनिक लौट रहे थे। इसको लेकर बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ की जिला इकाई ने मिलिट्री स्टेशन से लेकर दानपुर सब एरिया को पत्र लिखा था। सेना के ग्रीवांस सेल से भी शिकायत की थी। रक्षा मंत्रालय को भी पत्र लिखा जा चुका था। दीपावली व छठ के मौके पर सीएसडी कैंटीन में सामान पहुंचने से पूर्व सैनिकों को सुविधा होगी। इसकी जानकारी संघ की ओर से दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें