ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरGood news : अनुदानित मदरसों में कार्यरत सहायक शिक्षकों को ट्रेनिंग के रिजल्ट प्रकाशन की तिथि से मिलेगा प्रशिक्षित वेतनमान

Good news : अनुदानित मदरसों में कार्यरत सहायक शिक्षकों को ट्रेनिंग के रिजल्ट प्रकाशन की तिथि से मिलेगा प्रशिक्षित वेतनमान

जिले के अनुदानित मदरसों में कार्यरत सहायक शिक्षकों को उनकी ट्रेनिंग के रिजल्ट प्रकाशन की तिथि से ही प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। अनुदानित मदरसा के सहायक शिक्षकों को लेकर यह निर्णय हुआ है।...

Good news : अनुदानित मदरसों में कार्यरत सहायक शिक्षकों को ट्रेनिंग के रिजल्ट प्रकाशन की तिथि से मिलेगा प्रशिक्षित वेतनमान
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाताFri, 19 Jun 2020 10:31 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के अनुदानित मदरसों में कार्यरत सहायक शिक्षकों को उनकी ट्रेनिंग के रिजल्ट प्रकाशन की तिथि से ही प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। अनुदानित मदरसा के सहायक शिक्षकों को लेकर यह निर्णय हुआ है। बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के सचिव मो. सईद अंसारी ने इस संबंध में डीईओ को निर्देश जारी किया है।
मदरसा के सहायक शिक्षकों के प्रशिक्षित वेतनमान को लेकर मामला लटका हुआ था। इसमें अलग-अलग वर्ष में नियुक्त शिक्षकों का भी मामला था। इन शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतनमान कैसे दिया जाए, इसे लेकर विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया था। इसे अब स्पष्ट कर दिया गया है। डीईओ अब्दुसलाम अंसारी ने बताया कि वैसे मदरासा शिक्षक जिनकी नियुक्ति 15 फरवरी 2011 के पहले हुई है और वे मदरसों में कार्यरत हैं, उनके प्रशिक्षित वेतनमान उनके रिजल्ट प्रकाशन की तिथि से दिया जाएगा। वे शिक्षक जिनकी नियुक्ति 15 फरवरी 2011 के बाद हुई है और कार्यरत हैं और ट्रेनिंग भी कर ली है तो उन्हें 2019 कर शर्त के साथ प्रशिक्षित वेतनमान मिलेगा।

दोनों स्तर के शिक्षकों की मांगी गई सूची
सचिव ने डीईओ से जिले के मदरसों में कार्यरत दोनों ही स्तर के शिक्षकों की अलग-अलग सूची मांगी है। इसमें 2011 से पहले और 2011 के बाद नियुक्त शिक्षकों का वेतन निर्धारण करके देना है। डीईओ ने कहा कि इस संबंध में मदरसों से सूची मांगी गई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें