दो अक्टूबर को एकता दिवस के रूप में मनाएगा ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि एकता दिवस के रूप में मनाएगा। बैठक में वार्ड 31 और 32 के अध्यक्षों का मनोनयन किया गया। बैठक की अध्यक्षता रविशंकर...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस दो अक्टूबर को देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी की पुण्यतिथि एकता दिवस के रूप में मनाएगा। रविवार को संगठन की बैठक जिलाध्यक्ष रविशंकर चैनपुरी की अध्यक्षता में वरीय उपाध्यक्ष यदुवीर श्रीवास्तव के आवास सद्भावना नगर कच्ची पक्की में हुई। बैठक में वार्ड 31 का अध्यक्ष संतोष कुमार और वार्ड 32 का अध्यक्ष कुमोद कुमार श्रीवास्तव को मनोनित किया गया। संचालन महासचिव राजीव कुमार ने एवं धन्यवाद उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने किया। मौके पर राजीव कुमार, पंकज श्रीवास्तव, सुबंश श्रीवास्तव, राजकिशोर श्रीवास्तव, तरुण नंदन वर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




