ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकन्या उत्थान योजना की राशि के लिए कॉलेज से विवि दौड़ रहीं छात्राएं

कन्या उत्थान योजना की राशि के लिए कॉलेज से विवि दौड़ रहीं छात्राएं

स्नातक पास छात्राएं कन्या उत्थान योजना की राशि के लिए कॉलेज से विवि का दौड़ लगा रही हैं। लेकिन स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही। इस योजना के तहत स्नातक पास छात्राओं को 25 हजार रुपये की राशि मिलती...

कन्या उत्थान योजना की राशि के लिए कॉलेज से विवि दौड़ रहीं छात्राएं
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 25 Jun 2020 08:52 PM
ऐप पर पढ़ें

स्नातक पास छात्राएं कन्या उत्थान योजना की राशि के लिए कॉलेज से विवि का दौड़ लगा रही हैं। लेकिन स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही। इस योजना के तहत स्नातक पास छात्राओं को 25 हजार रुपये की राशि मिलती है। आवेदन कई हफ्ते बीत जाने के बाद भी जब छात्राएं बीआरए बिहार विवि पहुंची तो जवाब नहीं मिला। तीन दिनों से कर्मियों के आंदोलन के कारण कोई जवाब नहीं मिला। इसके पहले वे अभिभावक के साथ भी विवि में जानकारी के लिए आईं। साल 2019 पास छात्राएं भी कन्या उत्थान योजना की राशि की जानकारी के लिए विवि आती हैं लेकिन उन्हें लौटना पड़ जा रहा है। कॉलेजों में सीट से अधिक एडमिशन को लेकर भी काफी छात्राओं का मामला फंसा है। दरअसल, कन्या उत्थान योजना की राशि के लिए छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके बाद छात्रा का आवेदन कॉलेज से विवि भेजा जाता है। विवि की ओ से छात्रा के शैक्षणिक रिकॉर्ड की जांच के बाद कल्याण विभाग भेजा जाता है। तब छात्रा के अकाउंट में राशि आती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें