ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरगया बाबू के घर में रुके थे गांधी, बनेगा म्यूजियम

गया बाबू के घर में रुके थे गांधी, बनेगा म्यूजियम

शहर के रमना स्थित गया बाबू की जिस जमीन का सरकार ने अधिग्रहण किया है उसका रकबा करीब साढ़े तीन कट्ठा है। राज्य सरकार ने इसके लिए 1.73 करोड़ रुपये का चेक इंदु शेखर सिंह के खाते में जमा किया है। वर्तमान...

गया बाबू के घर में रुके थे गांधी, बनेगा म्यूजियम
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 08 Mar 2019 03:14 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के रमना स्थित गया बाबू की जिस जमीन का सरकार ने अधिग्रहण किया है उसका रकबा करीब साढ़े तीन कट्ठा है। राज्य सरकार ने इसके लिए 1.73 करोड़ रुपये का चेक इंदु शेखर सिंह के खाते में जमा किया है। वर्तमान में इंदुशेखर सिंह अपने पैतृक गांव वैशाली के जंदाहा में रहते हैं, जहां वे छोटे गांधी के नाम से जाने जाते हैं।

वर्ष 1917 में इस जमीन पर गया बाबू का आवास था। 10 अप्रैल को जब महात्मा गांधी चंपारण में नील की खेती करने वाले किसानों की पीड़ा जानने आये तो मुजफ्फरपुर में एक रात एलएस कॉलेज रुके। 11 अप्रैल को वे गया बाबू के आवास पर चले आये जहां से वे 15 अप्रैल को चंपारण के लिए रवाना हुए। चंपारण में किया गया उनका आंदोलन चंपारण सत्याग्रह के नाम से विश्वविख्यात है। राज्य सरकार ने इसी प्रवास वाली जमीन को गांधी म्यूजियम के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें