ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरनगर पंचायत में लगेगी कचरा से खाद बनाने की इकाई

नगर पंचायत में लगेगी कचरा से खाद बनाने की इकाई

नगर पंचायत के सामान्य परिषद की बैठक बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में हुई। नगर अध्यक्ष गजेंद्र पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर पंचायत को शीघ्र ओडीएफ करने समेत कई अन्य प्रस्तावों को पारित...

नगर पंचायत में लगेगी कचरा से खाद बनाने की इकाई
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 26 Sep 2018 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत के सामान्य परिषद की बैठक बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में हुई। नगर अध्यक्ष गजेंद्र पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर पंचायत को शीघ्र ओडीएफ करने समेत कई अन्य प्रस्तावों को पारित किया गया।   अध्यक्ष ने बताया कि नगर पंचायत के वार्डों में स्थलों का चयन कर कचरा प्रबंधन इकाई लगाई जाएगी। जहां कचरे से खाद बनाया जाएगा। सभी वार्डों में पौधरोपण कराने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में कई पार्षदों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त के शीघ्र भुगतान की मांग की। विभिन्न जगहों पर नाले के अतिक्रमण का मुद्दा पार्षदों ने उठाया। इस पर अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटवाने का निर्णय लिया गया। शौचालय योजना का अनुदान भुगतान लंबित रहने पर सदस्यों ने स्वच्छता अभियान पर बुरा प्रभाव का हवाला देते हुए जल्द से जल्द भुगतान कराने का आग्रह किया गया। नगर पंचायत के किसानों को डीजल अनुदान के लिए पत्राचार का निर्देश अध्यक्ष ने ईओ को दिया। बैठक में उपाध्यक्ष महेश प्रसाद साह, ईओ हीरा कुमारी, पार्षद वीरेश कुमार, राजकुमारी देवी, विभा देवी,विनोद सहनी,रेणु देवी,नीलम सिन्हा,शंकर प्रसाद समेत अन्य पार्षद भी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें