ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमंदिरो में गणगौर उत्सव स्थगित, व्रती घर में करेंगी पूजा-अर्चना

मंदिरो में गणगौर उत्सव स्थगित, व्रती घर में करेंगी पूजा-अर्चना

मारवाड़ी समाज का ईशर गणगौर तीज व्रत 27 मार्च को मनाया जाएगा। महिलाएं व्रत रखकर सौभाग्य की कामना करेंगी। कोरोना के कारण महिलाएं मंदिरों में सामूहिक रूप से व्रत नहीं कर सकेंगी। उन्हें घर पर ही व्रत...

मंदिरो में गणगौर उत्सव स्थगित, व्रती घर में करेंगी पूजा-अर्चना
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 25 Mar 2020 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

मारवाड़ी समाज का ईशर गणगौर तीज व्रत 27 मार्च को मनाया जाएगा। महिलाएं व्रत रखकर सौभाग्य की कामना करेंगी। कोरोना के कारण महिलाएं मंदिरों में सामूहिक रूप से व्रत नहीं कर सकेंगी। उन्हें घर पर ही व्रत करना होगा। पुरानी बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर के मीडिया प्रभारी पंकज पटवारी ने बताया कि कोरोना के कारण शुक्रवार को मंदिर में होने वाले गणगौर उत्सव को स्थगित कर दिया गया है। व्रतियों से खुद की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए मंदिर के पास भीड़ नहीं लगाने का अनुरोध किया गया है। ईशर गणगौर की पूजा घर पर ही करने के लिए कहा गया है। मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर शाखा के कार्यकारिणी सदस्य राहुल नाथानी ने बताया कि सिकंदरपुर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में 31 वर्षों से लगातार गणगौर उत्सव मनाया गया। इस बार यह उत्सव कोरोना के कारण नहीं मन सकेगा। व्रती घर में पूजा करें और प्रतिमा की मिट्टी गल जाने पर गमले में डाल दें। बैंक रोड स्थित सालासर हनुमान मंदिर के मीडिया प्रभारी नवीन चाचान ने बताया कि निर्धारित गणगौर उत्सव को कोरोना व लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें