ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपारू में गंडक का रिंग बांध टूटा, जन सहयोग से हुई मरम्मत

पारू में गंडक का रिंग बांध टूटा, जन सहयोग से हुई मरम्मत

पारू में गंडक का रिंग बांध टूटा, जन सहयोग से हुई मरम्मत

पारू में गंडक का रिंग बांध टूटा, जन सहयोग से हुई मरम्मत
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 14 Jul 2020 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश व गंडक में उफान से जर्जर तटबंध में जगह-जगह रिसाव हो रहा है। मंगलवार को कल्याणपुर और मानिकपुर गांव के बीच अहले सुबह रिंग बांध टूट गया। बांध के टूटने से नदी पानी का बहाव गांव की ओर होने लगा। इससे ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। लेकिन ग्रामीण एक जुट होकर टूटे बांध की मरम्मत कर फिलहाल खतरे को टाल दिए। इससे सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल डूबने से बच गई। निचले इलाके के घरों में भी पानी घुसने से बच गया। भाजपा नेता शम्भु प्रसाद सिंह ने बताया कि बांध टूटने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई है। उन्होंने बताया कि तत्काल बोरी में मिट्टी भरकर टूटे तटबंध से निकल रहे पानी को ग्रामीणों ने मरम्मत कर रोक दिया है। लेकिन बड़े पैमाने पर बांध की मरम्मत की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि रिंग बांध कई जगह बारिश में दरक चुका है। उधर, अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह ने बताया कि रिंग बांध टूटने और ग्रामीणों द्वारा उसकी मरम्मत कर दिए जाने की सूचना मिली है। बांधों का निरीक्षण कर मरम्मत करायी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें