ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपटना से अररिया जारही यात्री से खचाखच भरी बस जारंग मे पलटी। एक यात्री की मौत

पटना से अररिया जारही यात्री से खचाखच भरी बस जारंग मे पलटी। एक यात्री की मौत

थाना क्षेत्र के जारंगडीह स्थित दिल्ली लाईन होटल के पास मंगलवार की देर रात एक यात्री बस पलट गई।जिसमे एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई।वहीं करीब दो दर्जन यात्री जख्मी हो गए।यात्री से खचाखच भरी बस...

पटना से अररिया जारही यात्री से खचाखच भरी बस जारंग मे पलटी। एक यात्री की मौत
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 20 Mar 2019 02:11 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के जारंगडीह स्थित दिल्ली लाईन होटल के पास मंगलवार की देर रात एक यात्री बस पलट गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं करीब दो दर्जन यात्री जख्मी हो गए। यात्री से खचाखच भरी बस पटना से अररिया जा रही थी। जानकारी के अनुसार चंद्रलोक ट्रेवल्स की बस रात साढ़े दस बजे पटना से अररिया के लिए खुली थी। करीब दो बजे रात मे जारंगडीह स्थित एनएच 57 पर अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे गड्ढा मे जा गिरी। इसमें पूर्णिया जिला के बरहारा कोठी थाना के ओढ़ला गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह 50 वर्ष की मौत मौके पर ही हो गई।साथ ही चार यात्री गंभीर रूप से व करीब दो दर्जन यात्री आंशिक रुप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एनएचएआई के एम्बुलेंस से एसकेएमसीएच पहुंचाया गया वहीं अन्य घायलों का इलाज पीएचसी गायघाट मे किया गया। इसके बाद वे लोग अपने घर चले गए।घटना के समय मौके पर मची चीखपुकार सुन पास के होटल के स्टाफ दौड़े व घटना की सूचना गायघाट थाना को दिया। गायघाट थाना ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच ले गया।प्रभारी थानाध्यक्ष प्रेमकिशोर यादव ने बताया कि मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है।घायलों मे अधिकतर अररिया जिला के है। आंशिक रूप से घायलों की सूचीः अररिया के प्रमोद यादव,नंदनी कुमारी,प्रमिला देवी,अशोक यादव,शबनम कुमारी,मो इस्माइल,मो जहीर,अब्दुल कलाम,मो रफीक,मो मुश्ताक,रुपेश कुमार,रंजीत यादव,सिम्मी देवी व काजल कुमारी।

पटना के सुरेशनाथ,सीमा देवी व नेहा कुमारी।

बाबूबरही के रफीक आलम

फारबिसगंज के मो एके रिजवान व मो आलम

बड़हरा कोठी के अजय सिंह,विपिन सिंह

कुर्साकांटा के पवनंजय कुमार व पनोटेढी के श्रवण कुमार का इलाज पीएचसी गायघाट में हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें