ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरविस्थापितों की समस्या को लेकर मोर्चा खोला

विस्थापितों की समस्या को लेकर मोर्चा खोला

औराई। बागमती तटबंध उत्तरी व दक्षिणी के बीच बसे विस्थापित परिवारों को 12 वर्षों...

विस्थापितों की समस्या को लेकर मोर्चा खोला
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 12 Jun 2021 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

औराई। बागमती तटबंध उत्तरी व दक्षिणी के बीच बसे विस्थापित परिवारों को 12 वर्षों से पुनर्वास की जमीन नहीं मिल सका है। मुआवजा एवं पुनर्वास के साथ अन्य समस्याओं को लेकर बागमती पुनर्वास संघर्ष मोर्चा की ओर से जोंकी गांव के लोगों ने अलग-अलग तीन जगहों पर समूहबद्ध होकर अपनी अपनी मांगे सरकार व प्रशासन से रखी है। इसमें बांध निर्माण में अधिग्रहित जमीन का बकाया 20 प्रतिशत तुरंत भुगतान करने, मकान घर की मापी में त्रुटि को ठीक करने, सभी बालिगों को पुनर्वासित करने व सड़क आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने समेत कई मांगे रखी।

मोर्चा के संयोजक मनोज कुमार यादव ने कहा कि जोंकी के अलावा चहुंटा, चैनपुर, बभनगामा, बारा, महुआरा, मधुवन प्रताप आदि गांव में भी सैकड़ों लोगों को मुआवजा नहीं मिला है। मांग करने वालों में मनोज कुमार यादव, राजू राय, प्रमोद, किरण देवी, कुसुमी देवी, सत्यनारायण यादव, रणवीर कुमार, विश्वजीत राय, कुंदन, प्रभात, मोनू व राम प्रसाद सहनी, प्रवीण राय, राजन शर्मा, राजदेव शर्मा व पानवती देवी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें