जंक्शन पर एक बार फिर ठग गिरोह सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को एक युवक ने टिकट के नाम पर महिला से एक हजार रुपये की ठगी कर लिया। पहले तो महिला से बातचीत किया। उसके गांव की जानकारी हासिल की। अपनापन बढ़ाने के लिए उसके गांव के कई लोगों को जानने की बात कही। महिला को उसपर पूर्ण विश्वास हो इसके लिए उसने खुद को उसी इलाके का रहने वाला बताया।
उसने महिला से दिल्ली का टिकट बनवाकर ला देने की बात कही। इस पर महिला ने उसे एक हजार रुपये दिये, जिसे लेकर वह जंक्शन से फरार हो गया। दो घंटे बाद भी जब युवक टिकट लेकर वापस नहीं आया तो महिला ने उसकी सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी ने जब सीसीटीवी फूटेज खंगाला तो वह फुटओवर ब्रिज से जंक्शन से बाहर जाते देखा गया। जीआरपी युवक की तलाश में जुड़ी हुई है।
सीतामढ़ी के बधुनगरा निवासी रीना देवी ने बताया कि उनके पति लुधियाना में रहते हैं। वह काफी बीमार हैं। वह उनके पास जा रही थी। गांव से मुजफ्फरपुर पहुंची थी और यहां से वह ट्रेन से दिल्ली और फिर लुधियाना जाती। उसके पास मात्र 15 सौ रुपये ही थे। इसमें से हजार रुपये युवक ने ठग लिए।