कन्या उत्थान पोर्टल बंद, झांसा दे ठग रहे कैफे संचालक
मुजफ्फरपुर में छात्राओं ने बताया कि साइबर कैफे संचालक उन्हें मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पोर्टल खुलवाने के लिए ठग रहे हैं। विवि ने स्पष्ट किया है कि 31 जनवरी के बाद पोर्टल बंद है और कोई आवेदन...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पोर्टल खुलवाने के नाम पर साइबर कैफे संचालक छात्राओं से ठगी कर रहे हैं। इसकी शिकायत मंगलवार को छात्राओं ने विवि आकर की। विवि के कर्मियों का कहना है कि 31 जनवरी के बाद मुख्यमंत्री कन्या उत्थान का पोर्टल बंद हो चुका है। अगर कोई पोर्टल पर आवेदन की बात कह रहा है तो वह गलत है।
बीआरएबीयू में मंगलवार को कई छात्राएं पोर्टल पर अपना नाम चेक कराने पहुंचीं। उन्हें विवि की तरफ से बताया गया कि पोर्टल अभी बंद है। इन छात्राओं ने कहा कि उन्हें कन्या उत्थान के पोर्टल पर अपना नाम अपडेट कराना है। इसपर विवि की तरफ से कहा गया कि अभी पोर्टल बंद है। इसपर एक छात्रा ने कहा कि साइबर कैफे संचालक ने कहा है कि वह पोर्टल खुलवाकर नाम अपडेट करा देगा। इसके एवज में उसने दो हजार रुपये की मांग की है। छात्रा को समझाया गया कि पोर्टल अभी बंद है और सरकार की तरफ से पोर्टल खोलने के बारे में कोई पत्र भी नहीं आया है। पत्र आने के बाद ही पोर्टल खुल सकेगा।
उधर, बीआरएबीयू ने वोकेशनल कोर्स की छात्राओं को कन्या उत्थान योजना का लाभ दिलाने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय को फिर पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि बीआरएबीयू में वोकेशनल कोर्स की छात्राओं को कन्या उत्थान का लाभ नहीं मिल रहा है। छात्राएं लगातार आकर विवि पर योजना की राशि के लिए दबाव बना रही हैं। इससे पहले भी बिहार विवि की तरफ से कई बार इस बारे में निदेशालय को पत्र भेजा गया है पर वहां से कोई स्पष्ट निर्देश नहीं आया है। बीआरएबीयू ने उच्च शिक्षा निदेशालय से इस बारे में दिशा निर्देश की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।