लायन्स क्लब का स्थापना दिवस मनाया
मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। गांधीचौक स्थित मोदी स्मृति भवन में सोमवार को लायंस क्लब का...

मोतीपुर। गांधीचौक स्थित मोदी स्मृति भवन में सोमवार को लायंस क्लब का 26वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विनोद अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा से बढ़ कर कोई धर्म नहीं है। इससे पहले सदस्यों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मनित किया।
कार्यक्रम में सर्वसम्मति से अध्यक्ष के पद पर प्रशांत कुमार उर्फ गुड्डू का चयन किया गया। सचिव, आदित्य सर्राफ,कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, बोर्ड ऑफ डायरेकर कृष्ण कुमार ,आशुतोष कुमार ,कैलाश गुप्ता,दीपक जयसवाल व रितिक कुमार,ध्रुव कुमार,गुडडु कुमार को दायित्व सौंपा गया। क्लब में नए सदस्य डॉक्टर गौरव कुमार,डॉक्टर पूजा कुमारी, प्रकाश जयसवाल, संदीप कुमार ने सदस्यता ग्रहण की। सदस्य राजेश कुमार, रेखा देवी,अर्चना देवी, निशा सिंह, गुंजन सर्राफ ने आयोजन में सहयोग किया। कार्यक्रम में शशि गुप्ता, प्रदीप खेतान, प्रकाश नंदा,अनुपम सिंहानिया,अमिताभ चौधरी,रमेश केजरीवाल,यशस्वी आलोक, राजीव कुमार केजरीवाल,संगीता नंदा,बबीता अग्रवाल, जमील बरमखी, शशि गुप्ता आदि उपस्थित थे।
